शारदा न्यूज़ मेरठ। लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में बच्चे को इलाज के लिए लेकर पहुंचे तीमारदारों के साथ इमरजेंसी में ड्युटी कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट कर दी। परिजनों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया। जबकि बच्चे के साथ आई महिलाओं को भी डाक्टरों ने नहीं बख्शा। इस घटना के बाद करीब दो घंटे तक मेडिकल की इमरजेंसी में अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
मेडिकल में तीमारदारों से मारपीट प्रकरण, तीन जूनियर डाक्टर्स अग्रिम आदेश तक निलंबित | Video || sharda news
दरअसल सोमवार देर रात किला परीक्षितगढ़ के रहने वाला एक परिवार अपने छह साल के मासूम बेटे को इलाज के लिए मेडिकल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचा था। बताया जा रहा है बच्चे के एक हाथ का अंगूठा चारा काटने की मशीन में आने की वजह से कट गया था। इस वजह से उसके हाथ से काफी खून बह रहा था। परिजनों का कहना था कि मौके पर मौजूद जूनियर डाक्टरों ने इलाज करते समय अपने मोबाइल से बच्चे के हाथ की फोटो खींच ली। इसी को लेकर परिजनों और डाक्टरों मे पहले तो कहासुनी हुई। इसके बाद परिजनों ने डाक्टरों का मोबाइल छीन लिया। यहीं से हालात बिगड़े और डाक्टरों ने बच्चे के परिजनों को इमरजेंसी में ही दौड़ा दौ़ड़ाकर पीटा।
मेडिकल प्रशासन ने इस प्रकरण को काफी गंभीरता से लेते हुए तीन जूनियर डाक्टरों को अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया है। जबकि आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के एच ओ डी डाक्टर ज्ञानेश्वर टोंक की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की जांच कमेटी बना दी है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
[…] मेडिकल में तीमारदारों को पीटा […]
[…] मेडिकल में तीमारदारों को पीटा […]