मेरठ। रोहटा ब्लॉक के गांव किनौनी में दबंगों ने दलितों के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है। दलित समाज के लोगों का कहना है कि विरोध करने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से मिलकर मदद की गुहार लगाई है।
बुधवार को कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी से मदद की मांग करने पहुंचे किनौनी गांव के लोगों ने गांव के ही दबंगो पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में करीब 160-170 साल पुराने कुछ पक्के कुएं है, इन कुओं को गांव के राजेश पुत्र हुक्मे, सोनू पुत्र हुक्मे, सन्तू पुत्र भूडे, राहुल पुत्र राजेश व नितिन पुत्र राजेश आदि कब्जाना चाहते है। इन पक्के कुओं के आसपास लगभग 250 वर्गगज जमीन है, जो अनुसूचित जाति वर्ग के लिये आरक्षित है। अब इस जमीन पर आरोपियों ने मिटटी डाल कर जबरदस्ती समतल कर लिया है। जब शिकायतकर्ताओं द्वारा इसका विरोध किया गया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने संबंधित थाने पर शिकायत की लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ितों ने पक्के कुओं की सफाई-खुदाई कराकर कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।