Home CRIME NEWS MEERUT CRIME: दहेज की डिमांड पूरी न करने पर फांसी लगाकर महिला...

MEERUT CRIME: दहेज की डिमांड पूरी न करने पर फांसी लगाकर महिला की हत्या का प्रयास

0

मेरठ– लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में दहेज की डिमांड पूरी न होने के चलते आरोपी पति ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पत्नी के गले में फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। किसी तरह आसपास के लोगों ने विवाहिता की जान बचाई और मामले की जानकारी उसके मायके वालों को दे दी। विवाहिता के मायके वालों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। विवाहिता के परिवार वालों ने आरोपी पति सहित उसके परिवार वालों को खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि उसके बाद भी थाना पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।

जाकिर कॉलोनी के रहने वाले अकरम ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसने अपनी बहन रुबीना की शादी करीब 6 साल पहले ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रहने वाले तारीक के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति तारिक, ससुर मुस्तका, देवर शारिक, शाकिब, रूबीना को कम दहेज का ताना देने लगे और रूबीना की देवरानी सदफ, सारिक, साकिब, सदफ की मां फरीदा रूबीना के साथ मारपीट करते हुए कहती कि ये मकान मुस्तफा ने मेरी बेटी सदफ को दिया है। इस मकान पर तेरा कोई अधिकार नहीं है। रूबीना का ससुर मुस्तफा भी रूबीना के साथ मारपीट कर गलत व्यवहार करता था।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि दहेज की डिमांड पूरी न होने पर आरोपियों ने 22 सितंबर को रुबीना के गले में फांसी का फंदा लगाकर उसकी हत्या का प्रयास किया। जिसके बाद रुबीना की चीख पुकार सुनकर उसके पड़ोसियों ने किसी तरह उसकी जान बचाई और मामले की जानकारी रुबीना के मायके वालों को दी। जानकारी मिलने के बाद रुबीना के मायके वाले मौके पर पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां वह जिंदगी मौत से जूझ रही है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने घटना की तहरीर लोहिया नगर थाने में दी थी, लेकिन थाना पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की।  मंगलवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाइ। वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here