शारदा रिपोर्टर मेरठ। ईद के मौके पर सरधना में युवक के अपहरण का प्रयास। मंढियाई गांव में क्रेटा कर सवार युवकों ने अनस नाम के युवक के अपहरण का किया प्रयास। घर के सामने से उठाने की कोशिश।
आरोपियों द्वारा दहशत फैलाने के लिए पिस्टल से कई फायर करने की भी बात आ रही सामने, मौके पर अन्य युवकों के एकत्र होने पर आरोपी भागे,
वाहनों में टक्कर मरते हुए तेज गति से भागे आरोपी, पैसों के लेनदेन के विवाद में वारदात होने की मिल रही जानकारी।