मेरठ में अतीक की बहन के घर की होगी कुर्की, प्रयागराज पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
-
प्रयागराज पुलिस ने आयशा नूरी के घर चस्पा किया नोटिस,
शारदा न्यूज़, संवाददाता ।
मेरठ। प्रयागराज के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी लगातार फरार चल रही है। हत्याकांड में आयशा नूरी का नाम भी आया है। मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के भवानी नगर में आयशा नूरी का घर है। लेकिन यहां कोई नहीं रहता। मर्डर केस में वांछित होने के बाद लगातार फरार चल रही आयशा नूरी के मकान की अब कुर्की होगी। शुक्रवार देर रात प्रयागराज पुलिस मेरठ पहुंची। यहां आयशा नूरी के घर पर नोटिस चस्पा कर गई है।