spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSमेरठ में अतीक अहमद का रिश्तेदार अरेस्ट: 100 करोड़ की जीएसटी चोरी...

मेरठ में अतीक अहमद का रिश्तेदार अरेस्ट: 100 करोड़ की जीएसटी चोरी में एसटीएफ ने पकड़ा, कई कंपनियों का मालिक है कमर अहमद काजमी

-

  • अतीक अहमद का रिश्तेदार होटल मालिक गिरफ्तार,
  • 100 करोड़ की जीएसटी चोरी में एसटीएफ ने पकड़ा,
  • गढ़ रोड स्थित 3 स्टार होटल ब्रॉड-वे का मालिक है,
  • कमर अहमद काजमी का कई देशों तक है कारोबार।

शारदा न्यूज़, मेरठ। माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार होटल मालिक मेरठ में 100 करोड़ की जीएसटी चोरी में अरेस्ट हुआ है। एसटीएफ ने मेरठ में होटल ब्रॉडवे के मालिक कमर अहमद काजमी को देर रात एसटीएफ ने पकड़ा है। कमर अहमद काजमी पर फर्जी ईवे बिल बनाकर 100 करोड़ की GST चोरी करने का आरोप है। पूर्व में इसका भाई ए काजमी मेरठ विकास प्राधिकरण का PRO भी रहा है। वहीं एसटीएफ काजमी का विदेशी फंडिंग और देश विरोधी कनेक्शन भी तलाश रही है। बताया जा रहा है कि जीएसटी चोरी की जांच के दौरान ही काजमी का अतीक से कनेक्शन मिला है। कई देशों में इसका कारोबार फैला है। देश की 8 बड़ी ग्लास कंपनियों का संचालक है।

अतीक के बहनाई का है रिश्तेदार

कैंट रोड तिवारी कैंपस के सामने कोठी में रहने वाले कमर अहमद काजमी का गढ़ रोड पर ब्राडवे इन होटल है। हापुड़ रोड पर उसकी गुडक्स ग्लास कंपनी है। इसमें शीशे बनते हैं। इसके अतिरिक्त काजमी की 8 कंपनियां हैं, दुबई में भी ग्लास का बड़ा कारोबार है। काजमी अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक का रिश्तेदार है। अतीक और अखलाक पर कार्रवाई के दौरान भी एसटीएफ ने कमर अहमद काजमी से पूछताछ की थी।

एसटीएफ ऑफिस में कमर अहमद काजमी से काफी देर पूछताछ चली। इसके बाद उसे अरेस्ट किया गया। फिलहाल जीएसटी की टीम कारोबारी से मिले कागजात की पड़ताल कर रही है। 2022 में भी आयकर की टीम ने कमर अहमद काजमी के कैंट वाले घर पर सर्च अभियान चलाया था। जिसमें काफी गड़बड़ी सामने आई है।

कमर अहमद काजमी की कंपनियां पैरागोन एल्युमिनियम, पैरागोन एक्सटरूसस, जीएनएल होल्डिंग, माइक्रो ग्लस इंडस्ट्रीज, पास हॉस्पिटलटी, पैरागोन इंडस्ट्रीज, सिग्मा टाउनशिप, गुडक्स ग्लास।

वहीं कमर अहमद काजमी ने कहा कि ब्रॉडवे इन होटल में हम तीन पार्टनर दलजीत सिंह, मैं और अनुज सिंघल हैं। मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसका हर सुबूत हमारे पास है, ये कहा जा रहा है कि टोल पर गाड़ी पास नहीं हुई है तो उसके सारे बिल हमारे पास है। मेरे दोनों पार्टनर पर सारे डॉक्यूमेंट है। मैंने को सेल कंपनी नहीं बनाई।

 

यह खबर भी पढ़िए-

https://shardaexpress.com/court-sent-hotel-broadway-owner-qamar-ahmed-kazmi-to-jail/

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts