मेरठ– शुक्रवार रात में सुभारती यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। असिस्टेंट प्रोफेसर के सुसाइड की जानकारी मिलने के बाद एएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक असिस्टेंट प्रोफेसर के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश स्थित मुरैना के रहने वाले दीपांशु पुत्र हिमांशु शर्मा सुभारती यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। करीब पांच माह से असिस्टेंट प्रोफेसर सुशांत सिटी में किराए के फ्लैट में रहते थे।
शुक्रवार को असिस्टेंट प्रोफेसर का दोस्त नितिन सांगवान उनसे मिलने उनके फ्लैट पर पहुंचा था। इस दौरान फ्लैट का आधा दरवाजा खुला हुआ था। नितिन ने दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो अंदर दीपांशु फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। नितिन ने घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी।
उनके फ्लैट के आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि दीपांशु के एक बेटी भी है। उनका पत्नी से विवाद चल रहा था, जिसके कारण वो तनाव में थे। बताया जा रहा है कि दीपांशु के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।