Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutअस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग सिटी का सफल आयोजन

अस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग सिटी का सफल आयोजन

शारदा रिपोर्टर मेरठ। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में अस्मिता खेलो इंडिया महिला लीग सिटी का सफल आयोजन कोशा बैंकट हॉल में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से लगभग 200 छात्रों ने प्रतिभागिता की।

 

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अचला सिंह अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय जाट सांसद महिला विंग, योगासन भारत के कौशअध्यक्ष रचित कौशिक, उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह, सेक्रेटरी रोहित कौशिक, विशिष्ट अतिथि राजीव गुप्ता, अंकित कुमार, कार्यक्रम डायरेक्टर प्रीति बंसल, कर्यक्रम मैनेजर नवज्योति सिद्धू द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।

 

 

प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो वर्गों में कराई गई, जिसमें ट्रेडिशनल एवं आर्टिस्टिक श्रेणी रखी गई। जूनियर वर्ग ट्रेडिशनल श्रेणी में सुवरण्या प्रथम स्थान, प्रियाल द्वितीय स्थान व दिव्यांशी तृतीय स्थान पर रही, आर्टिस्टिक जूनियर वर्ग में दृष्टि तोमर प्रथम,नंदिनी कुशवाहा व वैष्णवी तोमर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रही अस्मि रस्तोगी व नंदिनी शर्मा तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग के ट्रेडिशनल राउंड में सरिता चौधरी प्रथम मोनिका शुक्ला द्वितीय स्थान पर रही आर्टिस्टिक योगासन में सीनियर वर्ग में राजनंदनी प्रथम, रितु मिश्रा व पूनम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 

 

टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका में शिप्रा गोयल, प्रीति बंसल,अक्षय कुमार,मेघा,मनीष चौधरी, नवज्योति सिद्धू, रानी माला, साधना वआर्यन रहे कार्यक्रम का समापन अशोक वशिष्ठ, अभिमन्यु महाजन द्वारा किया गया।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments