हांगझोउ। 19वें एशियाई खेलों में भारत ने बुधवार को एशियाई खेलों में चौथे दिन शानदार शुरुआत करते हुए निशानेबाजी में दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज भारत की मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
बता दें एक अन्य मुकाबले में सिफत कौर सामरा, आशी चौकसे और मणिनी कौशिक ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।
50 मीटर राइफल 3 पोजीशन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की सिफ्त कौर सामरा ने स्वर्ण पदक जीता। सिफ्त ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 469.6 अंक का स्कोर बनाया जोकि नया विश्व रिकॉर्ड है। वहीं इसी स्पर्धा में आशी चौकसे को कांस्य पदक मिला है।