नई दिल्ली। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया’ की सफलता को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद। यह बयान तब आया जब राहुल गांधी ने कर्नाटक में फॉक्सकॉन की नई आईफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को भारत में रोजगार पैदा करने का एक बेहतरीन मॉडल बताया।

दरअसल, राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कर्नाटक में फॉक्सकॉन की नई आईफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट सिर्फ 8-9 महीनों में 30,000 लोगों को रोजगार दे चुकी है। उन्होंने इसे अब तक का सबसे तेज फैक्ट्री विस्तार बताया। खास बात यह है कि इस यूनिट में लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं हैं, जिनमें से ज्यादातर 19 से 24 साल की हैं। कई के लिए यह उनकी पहली नौकरी है।
राहुल गांधी की पोस्ट के बाद अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया’ विजन को लागू करके भारत एक प्रोडक्टिव इकॉनमी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने इस पहल को देश के लिए एक बड़ा बदलाव बताया। अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के ह्यमेक इन इंडिया’ प्रोग्राम की सफलता को मानने के लिए राहुल गांधी का धन्यवाद। जैसा कि आपने कहा, हम अपने पीएम के विजन को लागू करके एक प्रोड्यूसर इकॉनमी बन रहे हैं।


