Wednesday, April 16, 2025
HomeDelhi Newsअरविंद केजरीवाल बोले 'जिस तरह से अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर...

अरविंद केजरीवाल बोले ‘जिस तरह से अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई’


नई दिल्ली: राज्यसभा में भारत रत्न बी.आर. अंबेडकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। आप ( AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, जिस तरह से अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं बाबा साहेब अंबेडकर को अपना आदर्श मानता हूं और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करता हूं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”देश के करोड़ों दलितों और वंचित वर्गों के लिए बाबा साहेब अंबेडकर भगवान से कम नहीं हैं। करोड़ों वंचित लोग आज इसलिए जिंदा हैं क्योंकि बाबा साहेब अंबेडकर ने संविधान में उन्हें जीने का और रहने का अधिकार दिया। जिस तरह से अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है, उससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं बाबा साहेब अंबेडकर को अपना आदर्श मानता हूं और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करता हूं। मार्गदर्शन के लिए मैं उनकी जीवनी पढ़ता हूं। उनका संघर्ष हमारा मार्गदर्शन करता है।

 

 

केजरीवाल ने कहा, जिस तरह से PM मोदी अमित शाह के समर्थन में उतर आए हैं, ऐसा लग रहा है कि अमित शाह ने जो कहा वो भाजपा की सोची समझी रणनीति थी… हम इसकी निंदा करते हैं। हम मांग करते हैं कि अमित शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। हम इस संदेश को देश के कोने-कोने में लेकर जाएंगे। हम दिल्ली चुनाव में दिल्ली के घर-घर में इसे लेकर जाएंगे।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments