Home उत्तर प्रदेश Meerut पत्रकारों के सवालों से उखड़े अरुण गोविल, बोले…

पत्रकारों के सवालों से उखड़े अरुण गोविल, बोले…

0
Arun Govil

पत्रकारों के सवालों से उखड़े अरुण गोविल-कहा उन्हें नही पता जमीनी हकीकत 


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल ने क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। इस दौरान पत्रकारों के सवालों से अरुण गोविल गोलमोल जवाब देते नज़र आये। जब उनसे पूछा गया कि वो किस तरह से चुनाव को लेकर जनता के बीच जाएंगे और क्या उनकी तैयारी रहेगी तो उन्होंने कहा कि उनसे भविष्य का सवाल क्यों किया जा रहा है। अरुण गोविल ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़वाने का फैसला पार्टी हाईकमान का है।

उन्होंने कहा कि अभी वो खुद नही जानते कि मेरठ में क्या -क्या चीज़े होंगी। अभी वो नए नवेले हैं और पहली बार वो इस काम को कर रहे हैं। उनके पास कोई प्लानिंग नही है ना ही वो राजनीति करेंगे वो सिर्फ जनता को वो देंगे जो उनके पास है जैसे प्यार मोहब्बत आदि।

 

 

जब अरुण गोविल से विपक्ष द्वारा उनकी सी ग्रेड फिल्मो के हीरो वाली छवि को लेकर राजनीति करने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नही पड़ता उनके बारे में क्या कहा जा रहा है। वो सिर्फ अपने और जनता के प्रति कितने ईमानदार ये जानते हैं। इतनी देरी से चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर अरुण गोविल बोले कि अब तक उनके मन में ये विचार नही आया था और अब ये विचार आ गया कि चुनाव लड़ना है तो वो चुनाव लड़ने आ गए हैं। जब उनसे पूछा गया कि अयोध्या जाने के बाद उनके मन में चुनाव लड़ने का ख्याल आया है तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया।

पार्टी के नेताओं में चल रही नाराज़गी को लेकर कहा कि मैं सबके मन मे बसा हुआ हूँ कोई नाराज़गी नही है सबको प्रेम दूंगा। उन्होंने कहा कि 400 पार का बीजेपी का नारा होगा सार्थक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here