– साइबेरिया समेत ठंडे क्षेत्रों से पहुंचे हजारों प्रवासी पक्षी, गुलजार हुआ गंगा तट।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। हस्तिनापुर में सर्दियों की शुरूआत के साथ ही हस्तिनापुर वन्यजीव सेंचुरी एक बार फिर विदेशी पक्षियों की चहचहाहट से गूंज उठी है। हर साल की तरह इस बार भी साइबेरिया और अन्य ठंडे क्षेत्रों से हजारों किलोमीटर की यात्रा तय कर प्रवासी पक्षी यहां पहुंचे हैं। हस्तिनापुर सेंचुरी की खादर भूमि और भीकुण्ड वैटलैंड इन पक्षियों के लिए सुरक्षित और अनुकूल आश्रय स्थल बन गए हैं।



