Saturday, August 2, 2025
Homeदेशए आर रहमान पर दो करोड़ का जुर्माना

ए आर रहमान पर दो करोड़ का जुर्माना


मुंबई। मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उनकी फिल्म पोन्नियन सेलवन 2 का गाना वीरा राजा वीरा अब कॉपीराइट के आरोपों में घिर गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए एआर रहमान और मद्रास टॉकीज को 2 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया है।

यह विवाद क्लासिकल सिंगर फैयाज वसीफुद्दीन डागर की ओर से दायर याचिका के बाद सामने आया है। उन्होंने कोर्ट में दावा किया कि वीरा राजा वीरा गाना उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा जहीरुद्दीन डागर द्वारा पेश की गई शिव स्तुति से काफी हद तक मेल खाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गाने की धुन और भाव शिव स्तुति से कॉपी किए गए हैं, लेकिन डागर परिवार को इसका कोई क्रेडिट नहीं दिया गया।

वहीं एआर रहमान ने अपने बचाव में कहा कि शिव स्तुति एक पारंपरिक ध्रुपद शैली की रचना है, जो सार्वजनिक डोमेन का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि वीरा राजा वीरा एक मूल रचना है, जिसे आधुनिक संगीत तकनीकों और 227 लेयर के साथ तैयार किया गया है, जो पारंपरिक भारतीय संगीत से अलग है। हालांकि, कोर्ट ने रहमान की दलीलें खारिज करते हुए यह आदेश पारित किया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments