spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerut255 अभ्यर्थियों को दिए गए नियुक्ति पत्र

255 अभ्यर्थियों को दिए गए नियुक्ति पत्र

-

– किसान इण्टर कालेज गोटका में हुआ रोजगार मेले का आयोजन


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। उप्र कौशल विकास मिशन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अंतर्गत सरूरपुर ब्लॉक के किसान इंटर कालेज, गोटका में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन हुआ। जिसमें 20 निजी क्षेत्र की कंपनियों ने प्रतिभाग किया गया।

इन कंपनियों ने कंप्यूटर आॅपरेटर, फिटर, हेल्थ सेक्टर, इंश्योरेंस/बैंकिग सेक्टर, मशीन आॅपरेटर, डाटा इंट्री आॅपरेटर, ट्रेनी आॅपरेटर आदि सेक्टर के लिए रिक्तियां अधिसूचित की थीं। कंपनियों द्वारा न्यूनतम 9000 रू0 और अधिकतम 25000 रू0 मासिक वेतन आॅफर किया गया। रोजगार मेले में 615 अभ्यर्थियों में, जोकि कौशल विकास मिशन, डीडीयू-जीकेवाई के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों तथा अन्य ग्रामीण अभ्यर्थियों द्वारा साक्षात्कार में प्रतिभाग किया गया, जिसमें से 255 अभ्यर्थियों का कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के बाद चयन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर द्वारा किया गया। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम का संयोजन दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं उप्र कौशल विकास मिशन की जनपदीय इकाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक शशिभूषण उपाध्याय ने सभी प्रतिभागी युवाओं की कैरियर कांउसलिंग की। सहायक निदेशक सेवायोजन शशिभूषण उपाध्याय ने विभागों की नीतियों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदरपाल सिंह ने भी विचार रखे।

कालेज के प्रबंधक प्रीतिश कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में राजीव सपरा, सुदर्शन, ईश्वर, विनय गौतम, सुधीर कुमार, संदीप कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आगामी विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 24 जनवरी, 2023 को राजकीय इण्टर कॉलेज हस्तिनापुर, विकास खण्ड- हस्तिनापुर मेरठ में किया जायेगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts