– आखिर क्यों इन कंपनियों के खिलाफ हुई ये कार्रवाई?
Apple and Meta: ऐप्पल और मेटा पर यूरोपियन यूनियन ने भारी जुर्माना लगाया है। इन पर ये कार्रवाई डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर की गई है। फेसबुक और इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा पर 200 मिलियन यूरो (करीबन 1947 करोड़ रुपये) और ऐप्पल पर र 500 मिलियन यूरो (लगभग 4866 करोड़ रुपये) का भारी जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना यूरोपियन यूनियन के एंटीट्रस्ट रेगुगुलेटर्स की तरफ से लगाया गया है. इन्हें डिजिटल मार्केट्स एक्ट (DMA) का उल्लंघन करते हुए पाया गया है।
एक साल लंबी जांच के बाद हुई कार्रवाई
पिछले एक साल से यह जांच चल रही थी कि क्या ये कंपनियां डिजिटल मार्केट्स एक्ट का अनुपालन करती हैं या नहीं? इस नियम का मकसद बाजार में बड़ी कंपनियों के दबदबे को कंट्रोल कर छोटी कंपनियों की मार्केट में एंट्री को आसान बनाना और यूरोप के डिजिटल मार्केट में प्रतिस्पर्धात्मकता को बरकरार रखना है. यूरोपियन यूनियन के इस जुर्माने से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तनाव बढ़ने की संभावना है, जो पहले ही अमेरिकी कंपनियों के हित में दूसरे देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
जुर्माने को चुनौती देगा ऐप्पल
आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐप्पल ने इस जुर्माने को चुनौती देने की बात कही है. जबकि मेटा ने इसकी आलोचना करते हुए कहा है, यूरोपियन कमीशन सफल अमेरिकी व्यवसायों को बाधित करने का प्रयास कर रहा है, जबकि चीनी और यूरोपीय कंपनियों को अलग-अलग मानकों के तहत काम करने की अनुमति दे रहा है. मेटा ने आगे कहा, बात सिर्फ जुर्माने की नहीं है, बल्कि कमीशन हमें अपना बिजनेस मॉडल बदलने के लिए मजबूर कर रही है।
क्या है इन पर आरोप?
ऐप्पल पर आरोप है कि यह ऐप स्टोर में मौजूद ऐप डेवलपर्स को इतनी आजादी नहीं दी है कि वे उनके स्टोर के अलावा बाहर से यूजर्स को सस्ते डील या छूट या दूसरे ऑफर की सीधी जानकारी दे सके. यानी कि इन्हें ऐप्पल के नियमों के तहत काम करना होगा।
इसके चलते ये डेवलपर्स iOS पर ऑल्टरनेटिव ऐप डिस्ट्रीब्यूशन चैनल का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और अगर करते भी हैं तो उन्हें ऐप्पल के कोर टेक्नोलॉजी फीस का भुगतान करना पड़ता है. वहीं, मेटा पर पे-ऑर-कंसेंट मॉडल के लिए जुर्माना लगाया गया है. इसके तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स फ्री सर्विस के लिए कंसेंट दे ताकि एडवटाइजर्स अपने रेवेन्यू के लिए ऐड दिखा सके।