Friday, July 4, 2025
HomeGhaziabadनॉनवेज दुकानों को सावन में बंद रखने की अपील, कांवड़ मार्ग पर...

नॉनवेज दुकानों को सावन में बंद रखने की अपील, कांवड़ मार्ग पर हिंदू रक्षा दल का अभियान

– रैली निकालते हुए दुकानदारों से किया आह्वान।

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित कांवड़ मार्ग पर हिंदू रक्षा दल ने सावन मास को लेकर विशेष अभियान चलाया। संगठन के कार्यकतार्ओं ने नॉनवेज बेचने वाली दुकानों और होटलों का दौरा किया। उन्होंने दुकानदारों से सावन के दौरान धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए दुकानें बंद रखने की अपील की।

हिंदू रक्षा दल के गौरव सिसोदिया ने कहा कि सावन में लाखों कांवड़िए इस मार्ग से गुजरते हैं। उनका कहना है कि मांसाहारी भोजन की बिक्री से धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। यह अभियान श्रद्धालुओं की आस्था और भोजन की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है।

संगठन ने उन होटलों को चेतावनी दी, जो हिंदू नामों का उपयोग कर रहे हैं। सिसोदिया के अनुसार, होटल मालिकों को अपने असली नाम और पहचान स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करनी चाहिए। इससे श्रद्धालुओं को भ्रम नहीं होगा और वे निश्चिंत होकर भोजन कर सकेंगे।

कार्यकतार्ओं ने शुद्ध शाकाहारी दुकानों पर भगवा झंडे लगाए। इससे उन्हें ‘हिंदू होटल’ के रूप में पहचाना जा सकेगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments