Home Education News समाज के विकास के लिये अन्त्योदय कार्यक्रम जरुरी

समाज के विकास के लिये अन्त्योदय कार्यक्रम जरुरी

0
  • पं. दीन दयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेवा संस्थान की कार्यकारिणी की बैठक संस्थान के कार्यालय श्री धन्वन्तरि भवन, जयदेवीनगर में आयोजित की गई। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह, महामन्त्री डाक्टर ब्रजभूषण शर्मा, उपाध्यक्ष डा. अनिल कौशिक व कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों द्वारा भारत माता व दीन दयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज के समय में दीनदयाल जी द्वारा बताये गये अन्त्योदय कार्यक्रम का विशेष महत्त्व है। हमें इसको ही अपनाना होगा जब तक जाति में बटे समाज को एक सूत्र में नहीं बांधा जायेगा जब तक समाज का उद्धार नहीं हो सकता।

संस्थान के महामन्त्री डाक्टर ब्रजभूषण शर्मा ने कहा कि पंडित जी का विश्वास था कि देश को मजबूती देने के लिये स्वदेशी को अपनाना होगा। आज हम आर्थिक रूप से मजबूत और सम्पन्न तभी हो सकते हैं जब हम स्वदेशी को अपनायेंगे।

हमें दीनदयाल जी की सहजता व सरल स्वभाव को अपने जीवन में अपनाना होगा। संस्थान के उपाध्यक्ष डा. अनिल कौशिक ने हमारा संस्थान भी उन्हीं की विचारधारा पर चल रहा है जब तक यह समाज है तब तक पंडित दीनदयाल जी प्रासंगिक नहीं हो सकते। कार्यकम में पंकज गर्ग, डाक्टर ब्रजभूषण शर्मा, ब्रह्मपाल सिंह एडवोकेट, सत्येन्द्र ढिल्लन व डाक्टर अनिल कुमार कौशिक, डाक्टर प्रदीप शुक्ला, वर्षा कौशिक, रंजना गौड, वेद प्रकाश शर्मा एडवोकेट व ओम दत्त शर्मा व मनमोहन अग्रवाल उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here