spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 3, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTrendingअमेरिका में एक और भारतीय का बजा डंका, एफबीआई चीफ बनकर पहले...

अमेरिका में एक और भारतीय का बजा डंका, एफबीआई चीफ बनकर पहले करेंगे ये काम

-


काश पटेल क्रिस्टोफर रे की जगह लेंगे, जिन्हें ट्रंप ने ही 2017 में नियुक्त किया था, ट्रंप की ओर से उनकी लंबे समय से चल रही आलोचना को देखते हुए उनको पद से हटाए जाने की अटकलें लंबे समय से थीं।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर की काश पटेल की तारीफ

भारतीय मूल के एक और शख्स को अमेरिका में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को FBI का निदेशक के रूप में नामित किया है। ट्रंप ने शनिवार (30 नवंबर 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के अगले निदेशक के रूप में काम करेंगे।”

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा, ‘काश एक शानदार वकील, इन्वेस्टिगेटर और ‘अमेरिका फर्स्ट’ योद्धा हैं जिन्होंने अपना करियर भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने में बिताया है।”

यह नई नियुक्ति ट्रंप के उस दृष्टिकोण को दिखाती है जिसमें वह सरकार की कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों में बदलाव को जरूरी समझते हैं। यह बदलाव ये भी बताता है कि ट्रंप अब भी एफबीआई के वर्किंग पैटर्न से नाराज हैं. दरअसल, एफबीआई ही उनके अभियोग का कारण बना था।

काश पटेल लेंगे क्रिस्टोफर रे की जगह: अगर पटेल की नियुक्ति हो जाती है तो वह क्रिस्टोफर रे की जगह लेंगे, जिन्हें ट्रंप ने ही 2017 में नियुक्त किया था, लेकिन वह जल्दी ही ट्रंप और उनके सहयोगियों के खिलाफ जाने लगे। वैसे तो एफबीआई चीफ के पद का कार्यकाल 10 साल का होता है, लेकिन ट्रंप की ओर से उनकी और एफबीआई की लंबे समय से चल रही सार्वजनिक आलोचना को देखते हुए उनको पद से हटाए जाने की अटकलें पिछले कुछ दिनों से चल रहीं थीं।

एफबीआई चीफ बनकर पहले करेंगे ये काम: काश पटेल के माता-पिता भारतीय हैं. वह पूर्व में वकील भी रह चुके हैं। पटेल “गवर्नमेंट गैंगस्टर्स: द डीप स्टेट, द ट्रुथ, एंड द बैटल फॉर अवर डेमोक्रेसी” के अलावा पटेल “द प्लॉट अगेंस्ट द किंग” जैसे किताब भी लिख चुके हैं। काश पटेल ने कहा है कि उनका इरादा उन सरकारी अधिकारियों पर आक्रामक रूप से शिकंजा कसना है जो पत्रकारों को जानकारी लीक करते हैं और उन पर मुकदमा चलाना आसान बनाने के लिए कानून में बदलाव करते हैं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts