मेरठ। सदर स्थित जागेश्वर नाथ मंदिर में आज अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में श्री कृष्ण की विशेष आरती कर अन्नकूट का भोग लगाया गया। मंदिर में अन्नकूट के मौके पर विशेष पूजा अर्चना की गयी। इस दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।
श्रद्धालुओं में अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने बताया कि जागेश्वर नाथ मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जी के आशीर्वाद से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान यहां पर आए श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इसी के साथ श्री कृष्ण और राधा जी का भव्य श्रृंगार भी किया गया। इसके लिए तैयारियां पहले ही की जा चुकी थी।
इस दौरान समिति चौ. कुवरपाल, पवन बंसल, राम मोहन शर्मा, महामंत्री दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष नितिन गर्ग, अतुल गुप्ता (सीए), किशोर मल्होत्रा, पप्पू भाई, मुकेश जैन, अनंत गर्ग, पवन अग्रवाल, ऋषभ, राजू, प्रमोद, महेश, कार्तिक, शिवांग, अक्षत सहित भारी संख्या में भक्त गण शामिल हुए।