मेरठ। बुधवार को जिला प्रशासन व क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ मण्डल द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक-बालिका शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रांतीय क्रीड़ाधिकारी योगेंद्र पाल सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में जनपद की 35 बालिका व 95 बालकों समेत कुल 130 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
शूटिंग प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अंकुर अग्रवाल प्रथम, अभिनव चौहान द्वतीय व रक्षित ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि जूनियर वर्ग में गौतम सिंह ने पहला, कुश प्रधान ने दूसरा व अंकित कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। यूथ वर्ग में विशाल पाल ने पहला, आदित्य दुबास दूसरे व यंश पवांर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि सब यूथ वर्ग में आर्यन तोमर पहले, शौर्य चौधरी दूसरे व तुषार तोमर तीसरे स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि एशियाड पदक विजेता किरन बालियान रही। उनके द्वारा ही विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में अप्सरा चौधरी, रवि तोमर, आशीष चौधरी, मोन्टी कुमार, विपिन कुमार भूपेश, भूपेन्द्र सिंह व जय प्रकाश यादव मौजूद रहे।