Wednesday, August 13, 2025
Homeन्यूज़ओटीटी पर छाएंगे अनीत पड्डा और अहान पांडे

ओटीटी पर छाएंगे अनीत पड्डा और अहान पांडे

मुंबई। प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी रहने के बावजूद अब यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी दर्शकों को देखने को मिलेगी। हालांकि यशराज फिल्म्स ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने इन अटकलों को और हवा दे दी है।

उन्होंने एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें दावा किया गया है कि सैयारा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। साथ ही रिलीज डेट भी साझा कर दी है। शानू शर्मा ने इंस्टा स्टोरी में बताया कि सैयारा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी, ये 12 सितंबर को रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स संग फिल्म का करार रिलीज से पहले ही हो चुका था, बस रिलीज डेट निर्धारित होनी थी, जो अब तय ही समझी जा रही है। हाल ही में द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में शानू शर्मा ने अहान पांडे और शरवरी वाघ की एक्टिंग ट्रेनिंग को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा कीं।

उन्होंने बताया कि दोनों ने अपने डेब्यू से पहले तीन साल तक ट्रेनिंग कराई गई। शानू शर्मा ने कहा, पहले तीन साल ट्रेनिंग में ही निकल गए। हमने सिर्फ ट्रेनिंग की, बार-बार सीन और इम्प्रोवाइजेशन कराए। मैं खुद उन्हें गाइड कर रही थी। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान, जब पूरी इंडस्ट्री धीमी पड़ गई थी, तब अहान ने खाली बैठने के बजाय द रेलवे मेन की प्रोडक्शन टीम में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। इस अनुभव ने उन्हें कैमरे के पीछे की तकनीकों को समझने का मौका दिया, जो आगे चलकर सैयारा में उनके प्रदर्शन में भी नजर आया। फिलहाल अब जो लोग एक्टर के काम थिएटर में नहीं देख पाए हैं, उनके पास अहान और अनीत की जोड़ी को देखने का एक और मौका है। लोग इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। ठीक एक महीने बाद फिल्म ओटीटी पर दस्तक देगी।

‘सैयारा’ ने न केवल आलोचकों की सराहना बटोरी, बल्कि दर्शकों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। 517 करोड़ की ग्लोबल कमाई के साथ यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में शामिल हो चुकी है। घरेलू बॉक्स आॅफिस 373 करोड़ और विदेशी कमाई 144 करोड़ रही है। इस रोमांटिक ड्रामा ने खासकर युवा दर्शकों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। इसकी भावनात्मक कहानी और नई प्रतिभाओं का अभिनय दर्शकों के दिलों को छू गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments