शारदा रिपोर्टर,मेरठ– सदर थानाक्षेत्र के शिव चौक स्थित शिव मंदिर में हुई लाखों रुपए की चोरी की घटना का खुलासा पांच दिनों बाद भी नहीं होने पर व्यापारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। जिसके चलते व्यापारियों के साथ साथ क्षेत्रवासियों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए चोर को नहीं तलाशने का कारण पूछा है। लेकिन, सदर बाजार पुलिस इस मामले में किसी भी तरह का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि, जल्द ही दानपात्र में चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दरअसल, बीते रविवार सदर बाजार थानाक्षेत्र के शिव चौक स्थित शिव मंदिर से चोर ने दानपात्र को काटकर करीब आठ लाख रुपये चोरी कर लिए गए। यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं और मंदिर से सटी पुलिस चौकी भी है। पुलिस चौकी पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। इसके बाद भी चोरी होना गंभीर मामला है।
व्यापारियों ने इसके विरोध में हंगामा किया और पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि, दानपात्र पूरा भरा हुआ था। पूरा भरा होने पर इसमें औसतन आठ से दस लाख रुपये आ जाते हैं। बावजूद इसके पुलिस पांच दिन बीत जाने के बाद भी चोर को तलाशने में नाकाम साबित हुई है। वहीं, इस मामले में सदर व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील दुआ का कहना है कि अगर इस मामले में जल्द ही पुलिस ने चोरी को गिरफ्तार नहीं किया तो सभी व्यापारी शिव मंदिर के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।