Saturday, September 13, 2025
Homeदेशअनंत-राधिका ने किया गणेश विसर्जन

अनंत-राधिका ने किया गणेश विसर्जन

मुंबई। अंबानी परिवार ने हर बार की तरह इस बार भी गणेश चतुर्थी पर ‘एंटीलिया चा राजा’ का स्वागत किया। अंबानी फैमिली के छोटे बेटे-बहू यानी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने इस बार शादी के बाद दूसरी बार साथ में बप्पा का स्वागत किया और वो भी बेहद धूमधाम से। गणेश चतुर्थी पर बप्पा के स्वागत के बाद पंचमी को अंबानी परिवार ने बप्पा को धूमधाम से विदाई भी दी, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं। अनंत-राधिका ने परिवार के साथ मिलकर बप्पा का विसर्जन किया। इस मौके पर दोनों रंग-गुलाल में डूबे दिखे और दोनों की मस्ती और शरारतें भी देखने को मिलीं।

सेलिब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर ‘एंटीलिया चा राजा’ की विदाई के कुछ वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें अंबानी फैमिली खुशी-खुशी बप्पा को विदाई देते दिखी। 28 अगस्त को एंटीलिया चा राजा का विसर्जन किया गया। इस दौरान नीता अंबानी अपनी छोटी बहूरानी राधिका मर्चेंट के साथ ट्रक में बप्पा के साथ नजर आईं। वीडियो में कहीं तो राधिका गुमसुम-गुमसुम दिखीं और फिर कहीं खुशी से चहकती नजर आईं। उनके चेहरे पर त्योहार की थकान भी देखने को मिली। वहीं अनंत अंबानी ट्रक के पीछे-पीछे पैदल चलते दिखे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments