Friday, September 12, 2025
HomeAccident Newsआगरा-जयपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने आठ गायों को रौंदा, हिंदूवादियों ने...

आगरा-जयपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने आठ गायों को रौंदा, हिंदूवादियों ने हाईवे पर लगाया जाम

– पुलिस से हुई तकरार, चार गायों की मौत।

आगरा। जयपुर हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां रसूलपुर पेट्रोल पंप के निकट अज्ञात वाहन ने 8 गोवंश को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 4 गोवंश की मौत हो गई, जबकि 2 गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हिंदूवादियों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस से तकरार भी हुई। पुलिस ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

बताया गया है कि हाईवे पर तेरहा मोरी बांध के पास देर रात करीब साढ़े तीन बजे अज्ञात वाहन सड़क किनारे बैठे गोवंश को रौंदता हुआ निकाला। खून से लथपथ गाय सड़क के बीच में पड़ी रहीं।
सूचना पर हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गया। उन्होंने गायों को हटाने में देरी पर हंगामा करना शुरू कर दिया। सभी लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए। इससे जाम लग गया। जाम के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोग घंटों जाम में फंसे रहे। वो टोल मैनेजर को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान पुलिस और हिंदूवादियों के बीच तकरार भी हुई। पुलिस ने समझाने की कोशिश की, जिसके बाद जाम को खोला गया। क्रेन मंगाकर मृत और घायल गायों को हटाया गया।

मृत गोवंशों का अंतिम संस्कार किया गया और घायल गोवंशों को उपचार के लिए अपना घर आश्रम भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है। इस दौरान ओमी टीकरी, हरिओम मंगल, मिथुन राजपूत, कान्हा चौधरी, पंकज राजपूत, जतिन राजपूत, अमन बघेल, छोटू राजपूत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments