
Previous article
प्रयागराज। हर किसी का सपना होता है कि सात समंदर पार घूमने जाएं और वहां की संस्कृति, प्राकृतिक खूबसूरती और समाज को देखें और उसे महसूस करें। मेरे इस सपने को मेरे बेटे ऋषभ ने पूरा किया। प्रयागराज से अमेरिका जाने का प्लान मेरे बेटे की जिद के कारण बना। बेटा यूएसए में सर्विस करता है। उसके द्वारा बनाई गई प्लानिंग के तहत मैं राजेन्द्र कुमार खरे, पत्नी सुमन खरे और बेटी सौम्या के साथ सफर शुरु हुआ अमेरिका का।

सैन फ्रसिस्को खाड़ी क्षेत्र के सबसे बेहतरीन नजारों में से एक है, कुछ शानदार सूर्यास्तों का मनोरम दृश्य। हालांकि कोई भी शहर परिपूर्ण नहीं होता, सैन फ्रसिस्को बिलकुल सही जगह है, खासकर सूर्यास्त के समय। जब आसमान साफ होता है और कोहरा कम होता है, तो इन नजारों का कोई जवाब नहीं होता। खाड़ी क्षेत्र में कई मनमोहक जगहें होती हैं जहाँ से शाम के सूरज की परछाईं जमीन पर पड़ती है और रात के आसमान में चमक उठती है, जहाँ से आप राजसी रंगों का आनंद ले सकते हैं।