- आईपीएल 2025 के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया।
दो ब्रांड एंबेसडरों के बीच हुई रोचक जंग
नई दिल्ली। विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स को सिर्फ 10 ओवरों में 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया।
यह भी रोचक बात है कि अगर नेट वर्थ पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि पंजाब किंग्स सहित 3 क्रिकेट टीमों की मालकिन प्रीति जिंटा क्रिकेट किंग के आगे कहीं नहीं ठहरतीं। नवभारत टाइम्स के स्पेशल सेगमेंट के तहत आज हम बता दें कि विराट कोहली और प्रीति जिंटा के नेट वर्थ के अंतर के बारे में। साथ ही जानेंगे कि किस तरह बॉलीवुड की डिंपल गर्ल क्रिकेट की तीन अलग-अलग लीग की 3 टीमों की को-ओनर बनीं। देश की राजधानी दिल्ली के मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे विराट न केवल दुनिया के सबसे टॉप के क्रिकेटरों में शामिल हैं, बल्कि बिजेनस में भी बड़ा ब्रांड हैं।
RELATED ARTICLES