महिलाओं ने नृत्य कर अगले वर्ष फिर आने की उम्मीद जताई
मेरठ । माधवपुरम सेक्टर एक में पांच दिन तक गणेशजी की पूजा अर्चना करने के बाद आज रविवार को सैंकड़ो लोगों ने भावपूर्ण विदाई दी। दोपहर बाद ढोल नगाड़ों के बीच लोगों ने गुलाल उड़ा कर ख़ुशी मनाई। गणपति बाप्पा मौर्या अगले वर्ष तू जल्दी आ के उद्घोष के बीच गणेशजी की विदाई की गई। बाद में भोला की झाल में गणेशजी को विधि विधान से विसर्जित कर दिया गया।
इस मौके पर संजय त्यागी, सुमन त्यागी, मनीष, सोनू ठाकुर, सविता, उषा सिंह, नंदिनी सिंह लक्ष्मी सिंह, वीरेंदर सिंह, जितेंदर त्यागी और बसंत अग्रवाल आदि मौजूद थे। इस दौरान माधवपुरम पुलिस चौकी की फाॅर्स मौजूद थी।