spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutरैपिड की सुरक्षा में लगे जवानों के लिए बनेगी आठ मंजिला इमारत

रैपिड की सुरक्षा में लगे जवानों के लिए बनेगी आठ मंजिला इमारत

-


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। देश की पहली नमो भारत (रैपिड) ट्रेन के साथ इसके लिए तैयार किये जा रहे स्टेशनों की सुरक्षा में तैनात यूपीएसएसएफ (यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स) के कर्मियों के लिए दुहाई डिपो क्षेत्र में आठ मंजिला इमारत बनाई जाएगी। इसमें स्थानीय पुलिस थाना, एसीपी और डीसीपी ग्रामीण और एसएसएफ के कार्यालय के साथ 250 जवानों के लिए बैरक का निर्माण भी कराया जाएगा।

मंगलवार को पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र और एनसीआरटीसी के डायरेक्टर नवनीत कौशिक ने इस इमारत का दुहाई में शिलान्यास किया। यह आठ मंजिला इमारत जून 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी। दुहाई डिपो स्टेशन के पास बनने वाली इस इमारत के विभिन्न तलों पर यूपी एसएसएफ की 40 महिला और 210 पुरुष कर्मियों के लिए अलग से बैरकें बनाई जाएंगी। इनमें कैंटीन और अन्य सुविधाएं भी शामिल होंगी। बिल्डिंग में एसीपी सदर और डीसीपी ग्रामीण का कार्यालय भी बनाया जाएगा। फिलहाल डीसीपी ग्रामीण को अस्थायी तौर पर मुरादनगर में कार्यालय दिया गया है।

एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है वर्तमान में यहां तैनात सभी जवान अलग-अलग जगहों से आते हैं। इस इमारत के निर्माण के बाद सभी जवान यहां बनाई जाने वाली बैरकों में रह सकेंगे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts