शारदा न्यूज़, संवाददाता |
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली पुलिस ने बीती 25 अगस्त को शातिराना तरीके से हुई 50 लाख रूपये की लूट का खुलासा करते हुए छह आरोपी गिरफ्तार किए हैं हैरानी की बात यह है कि लूट की इस घटना की योजना बनाने वाला मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का सगा साडू बाबू अली था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बता दें कि अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव ताबई के रहने वाले अली हसन बीती 25 अगस्त को जमीन खरीदने के लिए 50 लाख रूपये लेकर अमरोहा तहसील जा रहा था, अली हसन का साडू बाबू अली उसको पहले से ही लूटने की योजना बना चुका था और उसने अपने साथ इस योजना में 6 और लोगों को शामिल किया था, बहुत ही शातिराना तरीके से बाहुबली और उसके साथियों ने अली हसन के 50 लाख रुपए लूट लिए थे, और फरार हो गए थे।
– कुंवर अनुपम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमरोहा