Home उत्तर प्रदेश अमरोहा: मांगे न मानी तो 8 जनवरी को आंदोलन करेगी भाकियू शंकर

अमरोहा: मांगे न मानी तो 8 जनवरी को आंदोलन करेगी भाकियू शंकर

0

शारदा न्यूज़, अमरोहा। जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन शंकर की सभा हुई। जिसकी अध्यक्षता धर्मवीर सिंह चौधरी तथा संचालन सत्यवीर सिहं गुर्जर ने किया।

 

सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष चौधरी दिवाकर ने कहा की किसानों की जो समस्या राष्ट्रीय है उनका निस्तारण प्रत्येक माह की 7 तारीख को सभी विभागों के अधिकारियो को बुलाकर के समाधान किया जाता है। जैसे बिजली विभाग के द्वारा ओटीएस जो 31 दिसम्बर तक लागू की गई है। जिस में सभी किसानों को बिल जमा करने की तत्काल वात की गई है। गन्ना विभाग द्वारा डीसीओ को बुलाकर गन्ने के भुगतान को लेकर सभी गन्ना मिलों को आदेश करते हुए कहा है कि धनौरा गन्ना मिलका 25 करोड़ की गन्ना मूल्य भुगतान कराने का काम किया है। पशु विभाग से सी पी अधिकारी द्वारा आवारा और छुट्टे पशुओ को पूरे जिले में टीम बना कर पकड़‌वाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। बंदर और कुत्तो का बधिया करण का कार्य किया जाएगा।

 

जल निगम द्वारा घर घर जल हर घर नल मोजना द्वारा खोदी गई और तोड़ी गई सड़को ब नालियों को तत्काल बनवाने की मांग की गई तथा जो टूटी हुई टंकी जिन में हर समय पानी निकालने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष सतपाल सिहं ‘अधाना ने कहा की उपरोक्त समस्याओं का समाधान यदि समय पर नही करवाया गया तो 8 जनवरी 2024 को भारतीय किसान यूनियन शंकर द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना और प्रदर्शन किया गया जिसमे किसानों व महिलाओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here