आजाद अधिकार सेना ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन कर पुराने मामले को खत्म करने की उठाई मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को आजाद अधिकार सेना के दर्जनों सदस्यों ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के उत्पीड़न को राजनीतिक प्रतिशोध बताया। ज्ञापन में कहा कि आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ नूतन ठाकुर के विरुद्ध 25 वर्ष पुराने सिविल मामले को जबरन आपराधिक में में परिवर्तित कर राजनीतिक प्रतिशोध किया जा रहा है। आजाद अधिकार सेना, एक सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन, जो अन्याय, अत्याचार एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध आम नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि अमिताभ और नूतन ठाकुर सामाजिक न्याय एवं प्रशासनिक सुधारों के लिए लंबे समय से संघर्षरत हैं। हाल ही में, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. नूतन ठाकुर के विरुद्ध एक पुराना सिविल मामला, जो 25 वर्ष पुराना है। उसे जबरन आपराधिक में परिवर्तित कर दर्ज किया गया है। उक्त प्रकरण में पूर्व में जांच भी की गई थी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव को निर्दोष पाया गया था। उसके उपरांत भी, यह कार्रवाई पूर्णत: राजनीतिक द्वेष के चलते ही की जा रही है और राजनीतिक प्रतिशोध की उपज है।
उन्होंने कहा कि अमिताभ ठाकुर एवं डॉ. नूतन ठाकुर पूर्णत: निर्दोष हैं और यह एफआईआर उनके सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों को दबाने का षडयंत्र मात्र है। हम तथ्यों एवं साक्ष्यों के माध्यम से अदालत में अपनी निर्दोषता सिद्ध करेंगे और सत्य की अंतिम विजय सुनिश्चित होगी। मास्टर अजीज ठेकदार, मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि, आजाद अधिकार सेना ऐसे राजनीतिक प्रतिशोधों का मुकाबला करेगी।


