प्रयागराज। महाकुंभ में संगम की रेती पर सहस्त्रधारा की प्रेरणा से 21 से 27 जनवरी तक अतिरुद्र यज्ञ कराया जाएगा। सनातन की रक्षा और जनकल्याण को लक्षित कर होने वाले इस अनूठे यज्ञ में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सिनेस्टार अक्षय कुमार, अभिनेत्री मोनिका राय, सचिन तेंदुुलकर के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिन के यजमान बन सकते हैं।
पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी के महामंडलेश्वर स्वामी महेशानंद गिरी ने बताया कि यज्ञ उत्तराखंड के देहरादून स्थित सहस्त्रधारा की संस्था जनकल्याण सेवा आश्रम समिति की तरफ से आयोजित होगा। इसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों के अलावा यूनाइटेड किंगडम (यूके), जर्मनी, ओशिनिया, कनाडा और अमेरिका से तकरीबन तीन हजार श्रद्धालु आहुति डालने के लिए पहुंचेंगे।
इनके अलावा में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, मोनिका राय, सचिन तेंदुलकर शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यसभा सदस्य पुरुषोत्तम खोडाभाई रूपाला, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी शामिल हो सकते हैं। यज्ञ में सुबह नौ से शाम पांच बजे आहुतियां डाली जाएंगी।