शारदा न्यूज़ मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज अल्मा कनेक्ट वेबीनार सीरीज दो का आयोजन किया गया।
अल्मा कनेक्ट वेबीनार सीरीज के अंतर्गत संस्थान किसी पूर्व विधार्थी जो किसी प्रतिष्ठित MNC अथवा सरकारी संस्थानों में सेवाएं दे रहें हो को विशेष व्याख्यान हेतु आमंत्रित करता है। वह पूर्व छात्र या छात्रा ऑनलाइन माध्यम से संस्थान के शिक्षकों , कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं से कनेक्ट होते हैं और वर्तमान में रोजगार के दृष्टिकोण से मार्केट की आवश्यकता के अनुसार खुद को कम्युनिकेशन व तकनीकी रूप से कैसे अपडेट करे इस बारे में विस्तार से वर्तमान विद्यार्थियों को का मार्गदर्शन करते हैं।
आज आयोजित इस सीरीज के अंतर्गत इंजिनियर आयुष कुमार ने हिस्सा लिया जो कि 2015 बैच के बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन ब्रांच के पास आउट विद्यार्थी तथा वर्तमान में टेक महिंद्रा जैसी प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी में सेवारत है, आयुष कुमार आयुष कुमार ने बताया कि उन्होंने किस प्रकार टेलीकॉम के क्षेत्र में इंटरव्यूज क्लियर किया । वर्तमान में टेलीकॉम क्षेत्र में जॉब के दृष्टिकोण से “किसी फ्रेशर प्रतिभागी में क्या-क्या स्किल्स हो “पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ शिवम गोयल ,डॉ गौरव त्यागी , दिव्या शर्मा व उनकी टीम विजय गुप्ता, कुमकुम चौधरी ,प्रवीण कुमार रितु शर्मा पियूष, डी पी सिंह तथा स्टूडेंट वोलेंटियर के रूप में अवशेष ,हर्षित, सारिका , अर्पित , सत्विका, आदित्य गॉड ,खुशी इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।