- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगम में प्रदर्शन कर ठेकेदार पर की कार्रवाई की मांग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने के विरोध में सोमवार को दर्जनों कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने नगर निगम में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से घटिया सामग्री लगाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस नेता सलीम पठान ने बताया कि, पिछले दो दिसम्बर से वार्ड-81 के अन्तर्गत तारापुरी मुमताज नगर, काले जादू वाली गली में शुरू से अन्त तक दोनों साईडों की नाली और सीसी द्वारा सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया सामग्री लगाई जा रही है। नई ईंटों की जगह 20 साल पुरानी गली सड़ी ईंटों को लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं नाली की दीवार जो 9 इंच की थी, उसे 4 इंच कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में जब कार्य कर रहे मजदूरों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह सब पार्षद व ठेकेदार की मर्जी से हो रहा है। इसी सम्बन्ध में क्षेत्रवासियों द्वारा जब निर्माण अधिकारियों से बात की गई, तो निर्माण अधिकारियों ने कहा कि वहां पर कोई पुरानी ईंट नहीं लग रही है। अगर ठेकेदार ने ऐसा किया तो हम उसका पैमेंट रोक देंगे और उससे दोबारा कार्य कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि, इस मामले को लेकर 8 दिसंबर को नगर निगम से अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सब कुछ खुद देखा। मैं स्वयं भी वहां पहुंचा तब वह बोले की यह नालियां स्टीमेट में नहीं है, उसके बाद 12 दिसम्बर से ठेकेदार काम बीच में छोड़कर चला गया, तब से अभी तक उक्त निर्माण कार्य रूका हुआ है। जिसके कारण मोहल्ले वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों की बात सुनने के बाद नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

