शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ के वार्ड-17 अब्दुल्लापुर इलाके में स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकमर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष मुकेश कुमार जाटव ने इस प्रकरण की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
शिकायत में बताया गया कि वर्ष 2012-13 में स्वास्थ्य विभाग को अबदुल्लापुर में भवन निर्माण के लिए 30.42 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे।
सरकारी जमीन पर भवन निर्माण की प्रक्रिया पूरी भी हो चुकी थी। लेकिन उसी भूमि पर अब एक स्थानीय व्यक्ति सुभाष सिंह अपनी पत्नी के नाम से कब्जा कर निर्माण करा रहा है।
मुकेश जाटव के अनुसार, इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी, सीएमओ और नगर निगम अधिकारियों को कई बार दी गई, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कार्रवाई नहीं की गई। उल्टे शिकायतकतार्ओं को अनदेखा कर दिया गया।



