- इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जिला अस्पताल में हंगामा, पुलिस मौके पर।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिला अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही प्रकाश में आई है। एक परिवार ने बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। परिवार का कहना था कि उन्होंने करीब 1 साल पहले अपने बेटे के पैर का ऑपरेशन कराया था। डॉक्टर ने डुप्लीकेट सामान पैर में डाल दिया है, जिसके चलते उसका पैर गल चुका है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शिवकुमार ने बताया कि करीब 1 साल पहले उसका बेटा गिर गया था जिसके चलते उसके पैर की हड्डी टूट गई थी। पीड़ित परिवार ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने पीड़ित परिवार से ऑपरेशन के लिए सामान मंगाया। आरोप है कि समान पहुंचने से पहले ही डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन कर दिया था और बच्चे के पैर में डुप्लीकेट रोड डाल दी। जिससे उसके पैर में पस पड़ गई, बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे एक निजी डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे का पैर गलने की बात कही।
जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार बुधवार को बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया और जमकर हंगामा कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर दिल्ली गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह पीड़ित परिवार को समझाकर शांत करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।