शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र में जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने के विरोध में भूमाफियाओ के खिलाफ दर्जनों लोग मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि भूमाफिया कोर्ट से स्टे लाने के बाद भी उनकी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस को बुलाने पर काम छोड़कर फरार हो जाते हैं। पीड़ित लोगों ने एसएसपी से मिलकर शिकायत की और थाना पुलिस पर भूमाफियाओं से साठगाठ का आरोप भी लगाया है।
कस्बा हरिजन वाला मोहल्ला के रहने वाले दर्जनों लोग मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने गांव के ही रहने वाले भूमाफियाओं पर फर्जी कागजात तैयार कराकर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आरोपी उनकी जमीन पर कोर्ट का स्टे होने के बाद भी अवैध निर्माण कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जमीन के फर्जी कागजात बनवाकर इन्तेजाम अली पुत्र इमतीयाज अली निवासी किठौर ने अपने नाम करा ली थी। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि आरएलडी नेता मतलूब के इशारे पर भूमाफिया उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जमीन का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी जमीन पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आदेश दिया है।