Tuesday, April 22, 2025
Homepolitics newsमहाकुंभ में भगदड़ को लेकर बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक... संसद में बोले...

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक… संसद में बोले अखिलेश यादव


एजेंसी, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बोल रहे हैं। अखिलेश यादव ने महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाए जाने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सदन में कहा, ‘सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है, लेकिन महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे। मेरी मांग है कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं को स्पष्ट करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए।

 

अखिलेश यादव ने कहा, ‘महाकुंभ हादसे में हुई मौतें, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं। महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले। हम डबल इंजन सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए?

सपा अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ स्थल में बना खोया-पाया केंद्र भी लोगों की तलाश नहीं कर पा रहा है। खोया-पाया केंद्र से भी कोई मदद नहीं मिल रही है। संसद में अखिलेश यादव ने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के लिए सदन में दो मिनट का मौन होना चाहिए।

सपा प्रमुख ने कहा कि हादसे में कई लोगों के मरने के बाद हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जा रही थी। जेसीबी की मदद से हादसे वाली जगह के सबूत मिटाए गए हैं। अखिलेश ने जोर देकर पूछा कि आखिर क्यों मरने वालों के आकंड़े छिपाए जा रहे हैं। सरकार को इस मामले में सफाई देनी चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में निश्चचित मुहूर्त में शाही स्नान नहीं हो पाया है। बीजेपी सरकार में शाही स्नान की परंपरा भी टूटी है। पुण्य कमाने आए लोग अपने परिजनों के शव लेकर यहां से गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments