Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutअखिल भारतीय महासभा करेगी सम्मान समारोह आयोजित

अखिल भारतीय महासभा करेगी सम्मान समारोह आयोजित

  • गुर्जर जनप्रतिनिधियों और सिविल सर्विस उत्तीर्ण मेधावियों का होगा सम्मान।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा दिल्ली में एक जुलाई को अपने समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ ही इस बार सिविल सर्विस में उत्तीर्ण हुए मेधावियों को सम्मानित करेगी। यह जानकारी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनय प्रधान ने मवाना में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

विनय प्रधान ने बताया कि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गुर्जर समाज के सम्मान और उत्थान के लिए काम कर रही है। राजनीतिक क्षेत्र के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वालों का हर साल सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। इस बार भी यह एक जुलाई को दिल्ली के कानस्ट्यूशन क्लब में हो रहा है।

उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में वर्तमान में जीते गुर्जर समाज के सात सांसद चंदन चौहान, रामबीर बिधुड़ी, कंवर सिंह तंवर, कृष्ण पाल गुर्जर (केंद्रीय मंत्री), रक्षा खडसे गुर्जर (केंद्रीय मंत्री), इकरा हसन, अल्ताफ अहमद और तीन राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, बंसी लाल गुर्जर और सुरेंद्र नगर जी को सम्मानित किया जायेगा।

इनके अलावा समाज के पहली बार सर्वाधिक 15 युवा सिविइल सर्विस में चयनित हुए हैं। इसमें बसंत गुर्जर, जतिन गुर्जर, सीरत खटाना, ईश्वर लाल गुर्जर, अंकित बैंसला, शेफाली अवाना, हेमंत सिंह, दिव्यांशु नागर, निधि गुर्जर, सिमरन भाटी, सचिन गुर्जर, रितिका लोहमद, संत कुमार और महेश कुमार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में देशभार के प्रमुख गुर्जर सम्मलित होंगे।

इस कार्यक्रम के लिए वह साथियों के साथ गुर्जन समाज के लोगों से संपर्क करते हुए उनको निमंत्रण देंगे। वार्ता में सुनील पोसावाल, बिजेंद्र गुर्जर, संदीप शेट्टी, अजय सिंह, पवन गुर्जर, भूपेंद्र कुमार वीरेंद्र मावी और सूबेराम एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments