शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार 17 सितंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हो जाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को लालकुर्ती के एसजीएम गार्डन में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रसिद्ध कवि डा हरिओम पंवार ने एक से बढ़कर एक कविताएं सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान मेरठ-हापुड़ से भाजपा सांसद अरुण गोविल, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, क्षेत्रिय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, निवर्तमान सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, व्यापारी नेता नीरज मित्तल आदि ने अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को विस्तार से बताया।

ऊर्जा राज्य मंत्री डा सोमेंद्र तोमर ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और आज के समय में भारत नित्य नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
वहीं, सांसद अरुण गोविल ने कहा कि, जबसे पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की कमान संभाली है तभी से भारत एक नये युग की तरफ अग्रसर होता जा रहा है। जिसके परिणाम भारत की जनता को भविष्य में पता चलेंगे।


