मेरठ। श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आने वाली 22 जनवरी को चौधरी चरंण सिंह विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाएं अब परिवर्तित तिथियों में कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय ने इस बारे में आदेश जारी करने की तैयारी की है।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शासन ने शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है। लेकिन, एनईपी समेत अन्य परीक्षाओं की तिथि विश्वविद्यालय पहले ही घोषित कर चुका था। यह परीक्षाएं चल भी रही हैं। 22 जनवरी को अवकाश घोषित करने का शासन का आदेश विश्वविद्यालय को भी प्राप्त हो गया है। इस पर विश्वविद्यालय ने गुरुवार से परीक्षाएं हटाने की शुरूआत कर दी है।
विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस तृतीय प्रोफेशनल पार्ट प्रथम की मुख्य एवं पूरक परीक्षा का कार्यक्रम गत 22 दिसंबर को जारी किया था। अब 22 जनवरी के अवकाश के चलते पेपर कोड-302 की परीक्षा 29 जनवरी को पूर्व निर्धारित केंन्द्र, पाली व समय पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक व कुलसचिव धीरेंद्र कुमार ने बताया बाकी सभी परीक्षाएं पूर्ववत परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार होंगी। जबकि कुलसचिव का यह भी कहना है कि एमबीबीएस के अलावा 22 जनवरी को होने वाली विश्वविद्यालय की सभी परीक्षाओं की तिथि में भी अवकाश के चलते परिवर्तन किया जाएगा।
शुक्रवार को विश्वविद्यालय इस बाबत आदेश जारी करने जा रहा है। वहीं, 17 जनवरी के सार्वजनिक अवकाश के चलते भी विश्वविद्यालय ने परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा-23 (सत्र-2022-23) की बैक पेपर परीक्षा-23 में केवल छूटे हुए विषय कोड की बैक पेपर परीक्षा से संबंधित कार्यक्रम जारी किया था। अब 17 के अवकाश के चलते 23 जनवरी को सुबह की पाली में 10 से लेकर दोपहर एक बजे तक बीए एवं बीएससी पार्ट फर्स्ट भूगोल की कोड ए एवं-112, बीए, बीएससी एवं बीकाम पार्ट फर्स्ट कोड नं. ए., बी एवं सी-193 की परीक्षा होगी। जबकि द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक एमए पार्ट द्वितीय गणित कोड-जी-453, 454, 455 व 456, एमकाम पार्ट द्वितीय कोड नंबर 401, 403 व 405 न्यू एवं बीए एवं बीएससी पार्ट तृतीय स्टेटिक्स कोड नंचर 394 की परीक्षा होगी। बाकी परीक्षाएं यथावत होंगी।