spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशढाई माह से गैर हाजिर चर्चित शिक्षिका चैतानी वार्ष्णेय निलंबित

ढाई माह से गैर हाजिर चर्चित शिक्षिका चैतानी वार्ष्णेय निलंबित

-

  • 75 दिन से स्कूल नहीं गई चैताली वार्ष्णेय,
  • चिंता में साथी शिक्षिकाएं,
  • बीएसए ने किया निलंबित,

अलीगढ़। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय व सुर्खियों में रहने वाली बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका चैताली वार्ष्णेय 75 दिन से कहां गायब हैं। ये तथ्य शिक्षा विभाग के लिए बड़ा सवाल बना है। विभाग से लेकर उनके सहयोगी शिक्षकों तक के तमाम प्रयास के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा। न पत्राचार का कोई जवाब मिल रहा। इसके चलते लगातार अनुपस्थित रहने पर शुक्रवार को बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। हालांकि उनके पति का कहना है कि वह बीमार हैं, मेडिकल लगा रखा है।

बेसिक शिक्षा परिषद के महानगर से सटे महुआ खेड़ा स्कूल में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत चैताली वार्ष्णेय मूल रूप से मित्र नगर की रहने वाली हैं। वर्तमान में वे स्वर्ण जयंती नगर इलाके में रहती हैं। बीएसए की ओर से 29 अगस्त को जारी आदेश के अनुसार वह 16 जून से गैरहाजिर हैं। उन्हें विद्यालय की ओर दो पत्र, इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से दो पत्र व बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से तीन पत्र भेजे गए। मगर न तो उन पत्रों का जवाब मिला, न उन्हें रिसीव किया गया।

इस पर उन्हें 29 अगस्त को बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर निलंबित कर दिया गया। इधर, इससे पहले उनके साथियों की ओर से अनगिनत कॉल व व्हाट्सएप संदेश भेजे गए। मगर कोई जवाब नहीं मिला। इधर, इनके इस तरह गायब होने को लेकर तरह तरह की चचार्एं हैं। कोई मोबाइल नंबर बंद होने से जोड़ रहा है तो कोई कुछ कह रहा है। मगर विभाग में इसकी अधिकृत जानकारी नहीं है।

ये थी चैताली वार्ष्णेय की एक पोस्ट

साथियों के अनुसार चैताली वार्ष्णेय ने अपने इंस्टा एकाउंट पर 11-12 जून को एक पोस्ट की थी, जिसमें उल्लेख था कि मेरे 747, जिसमें लास्ट आता है कि एसएमएस सर्विस को भारत सरकार द्वारा 8 जून के बाद से बंद कर दिया गया है, उस नंबर से अगर कोई संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं तो वो, जिसने उन्हें बंद कराया उन्हीं के द्वारा किए जा रहे हैं। सूचना जनहित में जारी। मुझे बताना पड़ेगा क्योंकि कोर्ट में केस रजिस्टर हो चुका है। इससे पहले भी इन्होंने अपने इंस्टा एकाउंट पर भारत सरकार द्वारा नंबर बंद किए जाने संबंधी कुछ पोस्ट की हैं। इधर, इनका फेसबुक एकाउंट 27 जून तक सक्रिय रहा। इसके बाद 6 दिन पहले की एक पोस्ट हर हर गंगे के संदेश से परिवार के फोटो शेयर की गई है। इस पेज पर उनके 5 के फालोवर हैं। वहीं इंस्टा एकाउंट पर 594 फालोवर हैं।

महुआखेड़ा स्कूल की शिक्षिका चैताली वार्ष्णेय को लगातार अनुपस्थित रहने के चलते 29 अगस्त को निलंबित किया गया है। उनके द्वारा किसी तरह का न तो जवाब दिया गया। न संपर्क ही हो पा रहा है। -राकेश कुमार सिंह, बीएएस

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts