– चिकावटी गांव के पास सुबह जीटी रोड पर घने कोहरे के चलते हुआ हादसा।
अलीगढ़। शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते जीटी रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। थाना लोधा क्षेत्र में चिकावटी गांव के पास खुर्जा की ओर जा रहे कई वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। हादसे में 12 से अधिक घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सुबह से ही अलीगढ़ में घना कोहरा छाया हुआ था। जीटी रोड पर विजिबिलिटी महज पांच मीटर के आसपास रही। इसी दौरान खुर्जा की ओर जा रहे एक कैंटर में पीछे से आ रहे दूसरे कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कैंटर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में चला गया। इसके बाद पीछे से आ रहे भारी और छोटे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। एक कंटेनर में कार भी जा घुसी।
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। सूचना मिलने पर थाना लोधा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। कार और ट्रक में फंसे लोगों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने मौके पर क्रेन मंगवाकर लोहे की चेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक और अन्य वाहनों को हटवाया। ताकि यातायात बाधित न हो। देर तक जीटी रोड पर जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज जारी है और दुर्घटना में शामिल वाहनों को सड़क से हटाने का काम पूरा किया जा रहा है।

