शारदा न्यूज़, मेरठ। न्यू मोहनपुरी के बहुत बड़ी संख्या में राम भक्तों ने घर-घर अक्षत वितरण कार्यक्रम दयालेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ किया।
घर-घर कुंडी खटकाकर एवं घंटी बजाकर राम भक्तों ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्रक, श्री राम मंदिर का चित्र एवं 11- 11 दीपक भेंट कर सभी न्यू मोहनपुरी निवासियों को 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में दयालेश्वर महादेव मंदिर न्यू मोहनपुरी मे 11:00 बजे से 1:00 तक के लिए आमंत्रित किया |छोटी बिटिया उन्नति ने भी कलश से घर-घर अक्षत वितरित कर सभी का मन मोह लिया।
राम भक्तों की टोली ने सभी न्यू मोहनपुरी निवासियों से निवेदन किया कि सब अपने अपने घरों की सफाई करेंगे और अपनें घरों को सजाएंगे, हर घर में दीप जलाकर व लाइट जलाकर दिवाली मनाएंगे।
न्यू मोहनपुरी के राम भक्तों ने श्री राम के भजन कीर्तन ढोलक ,मंजीरो की तान एवं निशांत जी द्वारा शंख बजा कर पूरा वातावरण राम मय बना दिया , राम भक्तों की टोली का जगह-जगह तिलक लगाकर और फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पार्षद उत्तम सैनी, अनुराग , शिवाजी, महेंद्र पटेल, शशी पटेल, नितिन , पायल , छवि , अनिल जैनवाल मुकेश सैनी, प्रमोद गुप्ता, मेजर वीपी अग्रवाल, शिल्पा शर्मा, हरीश गौतम, शैली शर्मा ,बिटिया उन्नति, आनंद भसीन , विक्रांत कोहली , दुबलीश, मनोज सिंघल, ए. एस टंडन जी, स्नेह लता, तनवीर, सोनिया, ललित ,छविंद्र सैनी, शुभम ,गौरव, एस के वाजपेई, मंजू, पंडित श्रवन , राजेंद्र व बहुत बड़ी संख्या में न्यू मोहनपुरी निवासी उपस्थित रहे।