spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeSports Newsआकाश दीप ने दिलाई दोहरी सफलता

आकाश दीप ने दिलाई दोहरी सफलता

-

इतिहास: टेस्ट में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय गेंदबाजों के हक में गया

कानपुर। टेस्ट में रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय गेंदबाजों के हक में गया। आकाश दीप ने भारत को शुरूआती सफलता दिलाई। आकाश ने अपने पहले ही ओवर में जाकिर हसन को डक पर चलता किया। दिलचस्प बात ये रही कि जाकिर 24 गेंद खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए और इस तरह आकाश दीप के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

जाकिर हसन बांग्लादेश के ऐसे चौथे बल्लेबाज हैं जो 20 या उससे ज्यादा गेंद खेलने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में अपना खाता खोलने में नाकाम रहे। इस मैच से पहले बांग्लादेश के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 16 साल पहले ये घटना देखने को मिली थी जब आफताब अहमद को न्यूजीलैंड के गेंदबाज जैकब ओरम ने डक पर आउट किया था। साल 2008 में डुनेडिन में खेले गए इस टेस्ट मैच में आफताब अहमद ने 25 गेंद खेली थी लेकिन अपना खाता भी नहीं खोल सके और आउट हो गए। यही नहीं, जाकिर हसन भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले ये शर्मनाक रिकॉर्ड इयान चैपल के नाम दर्ज था। सिडनी में साल 1968 में खेले गए टेस्ट मैच में इयान चैपल 22 गेंद खेलने के बाद बगैर खाता खोले रन आउट हो गए थे।

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलते हुए डक पर आउट होने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज

(41) – मंजुरल इस्लाम बनाम श्रीलंका (2002)
(29) – राजिन सालेह बनाम श्रीलंका (2007)
(25) – आफताब अहमद बनाम न्यूजीलैंड (2008)
(24) – जाकिर हसन बनाम भारत (2024)

सबसे ज्यादा गेंद खेलकर डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज

24 गेंद – जाकिर हसन कानपुर, 2024
22 गेंद – इयान चैपल सिडनी, 1968
21 गेंद – स्टीव वॉ सिडनी, 1986
21 गेंद – शॉन मार्श पुणे, 2017
21 गेंद – कैमरून ग्रीन सिडनी, 2021

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts