spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeMaharashtra Newsमंत्रिमंडल सस्पेंस के बीच अजित मिले शरद पवार से

मंत्रिमंडल सस्पेंस के बीच अजित मिले शरद पवार से

-


एजेंसी, मुंबई। महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल पर सस्पेंस के बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार दिल्ली में हैं। अजित पवार ने गुरुवार को अपने चाचा और एनसीपी-शरद गुट के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। इस दौरान अजित ने अपने चाचा शरद पवार का आशीर्वाद भी लिया। उनके साथ एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल भी मौजूद रहे।
महाराष्ट्र में नई सरकार को शपथ लिए लगभग हफ्तेभर से ज्यादा दिन हो गए हैं।

23 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे और उसके तकरीबन 13 दिन बाद नई सरकार बनी। अभी हफ्तेभर के बाद भी मंत्रिमंडल का फैसला नहीं हुआ है। पिछले दिन जानकारी मिली कि देवेंद्र फडणवीस के अलावा एनसीपी नेता और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी दिल्ली गए हैं।

सूत्रों ने बताया कि अजित पवार ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की है। हालांकि फिलहाल उस मीटिंग के लिए दिल्ली दौरे के बीच अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से भी मिले हैं। अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उनके आवास पर गए। अजित पार्टी नेताओं के साथ शरद पवार को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे। गुरुवार को शरद पवार 84वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने चाचा से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा आज साहेब का जन्मदिन है, मैं उन्हें बधाई देने और उनका आशीर्वाद लेने यहां आया हूं।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts