Monday, August 18, 2025
HomeTechnologyAirtel की सेवाएं ठप! 3500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज

Airtel की सेवाएं ठप! 3500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज

नई दिल्ली : डाउन डिटेक्टर के मुताबिक दिल्ली-NCR, जयपुर, कानपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में Airtel के ग्राहकों को इस समय नेटवर्क और इंटरनेट की समस्याएं आ रही हैं। Airtel के यूजर्स को पिछले कुछ घंटों से मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है. कंपनी ने कहा कि वे जल्द से जल्द इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

कई ग्राहकों ने शिकायत की है कि उनके मोबाइल पर नेटवर्क सिग्नल तो दिखाई दे रहा है, लेकिन कॉलिंग पूरी तरह से ठप है। न कॉल लग रही है और न ही रिसीव हो रही है। यह सब शिकायतें सोशल मीडिया पर Airtel के खिलाफ नजर आई. ज्यादातर शिकायतें दिल्ली एनसीआर के यूजर्स ने की थी।

मोबाइल इंटरनेट बंद हो जाने से सोशल मीडिया, ऑनलाइन पेमेंट और अन्य डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि राहत की बात यह रही कि Airtel की ब्रॉडबैंड और Wi-Fi सेवाएं सामान्य रूप से काम करती रहीं. समस्या केवल मोबाइल नेटवर्क तक ही सीमित रही।

सोशल मीडिया पर ही Airtel ने इस आउटेज की आधिकारिक पुष्टि की. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि फिलहाल नेटवर्क आउटेज का सामना किया जा रहा है और तकनीकी टीम इसे सुलझाने में लगी हुई है Airtel ने ग्राहकों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया और भरोसा दिलाया कि सेवाएं जल्द ही सामान्य कर दी जाएंगी।

दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों से यूज़र्स ने नेटवर्क न मिलने और कॉल बंद होने की शिकायत की इस तरह की समस्या के पीछे आम तौर पर तकनीकी गड़बड़ी, फाइबर कट, नेटवर्क अपग्रेड या अचानक बढ़े नेटवर्क लोड को कारण माना जाता है।

3500 से ज्यादा शिकायतें दर्ज

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, जयपुर, कानपुर, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता में एयरटेल के ग्राहकों को इस समय नेटवर्क और इंटरनेट की समस्याएं आ रही है। सोमवार (18 अगस्त 2025) को शाम 4:30 बजे तक सेवा बाधित होने की 3,500 से ज्यादा रिपोर्ट दर्ज की गईं।

68 फीसदी फोन कॉल्स से जुड़ीं समस्याएं दर्ज

इसमें से 68 फीसदी यूजर्स ने फोन कॉल्स से संबंधित शिकायतें दी 16 फीसदी ने मोबाइल इंटरनेट से संबंधित शिकायतें तो वहीं 15 फीसदी ने सिग्नल न मिलने की शिकायत की। कई यूजर्स ने 5G प्लान होने के बावजूद 4G नेटवर्क पर डेटा कटौती लेकर भी शिकायत दी है। कई लोगों ने कहा कि शहरी इलाकों में रहने के बावजूद जहां कवरेज सामान्य रूस से स्थिर रहता है वहां भी कमजोर नेटवर्क का सामना करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments