ट्रक से कुचलकर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Share post:

Date:


आगरा। इकलौते बेटे की मौत के बाद जहां पूरा परिवार गम में डूबा हुआ था, तो वहीं पूरे गांव में भी शोक की लहर थी। मासूम की मौत से आहत ग्रामीणों के घर में चूल्हे तक नहीं सुलगे। वहीं गांव में जब मासूम के शव को लाया गया तो चीत्कार मच गया।

आगरा में इकलौते बेटे भोलू की मौत से मां श्रीदेवी और पिता नीरज का हाल बेहाल है। मां बार-बार बेटे भोलू को पुकार रही थीं। पिता रोये जा रहे थे। सोमवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया तो कोहराम मच गया। मां बेटे का चेहरा देखना चाहती थी। मगर, शव ट्रक से कुचल गया था। इस कारण आखिरी बार मां बेटे का चेहरा नहीं देख सकी। उनको रोता हुआ देखकर गांव में हर आंख नम हो गई।

रविवार रात को मां के सामने भोलू को ट्रक ने रौंदा था। उसके सिर से नीचे का आधा भाग कुचल गया था। पुलिस ने किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम तकरीबन 4 बजे परिजन गांव गोरऊ में शव लेकर पहुंचे। शव देखकर मां बेहाल हो गई। उसे परिवार की महिलाओं ने संभाला।

पिता नीरज के आंसू नहीं रुक रहे थे। परिवार के लोगों ने बताया कि भोलू काफी चंचल था। गांव के पास ही एक स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ता था। सोमवार से परीक्षा शुरू होने वाली थी। इस पर मां से कहकर गया था कि शादी में जाने के साथ तैयारी भी करेगा। वह घर परिवार ही नहीं गांव का भी लाडला था। श्रीदेवी बेटे को चाचा के घर ले जा रही थीं। उसे सुलाना चाहती थीं। मगर, तेज रफ्तार ट्रक शहर की तरफ से आया। एक ट्रक को ओवरटेक करते समय दूसरे ट्रक ने बेटे को कुचल दिया।

 

सीसीटीवी फुटेज से ट्रक की तलाश

एसीपी सदर पियूष कांत राय ने बताया कि मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ट्रक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे में नंबर नहीं आया है। पुलिस टीम को लगाया गया है। चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...