Agra ED raid: बिल्डर प्रखर गर्ग के यहां ईडी का छापा

Share post:

Date:

– बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 530 करोड़ रुपये देने के लिए की थी घोषणा,


आगरा। बिल्डर प्रखर गर्ग के घर लखनऊ से आई ईडी की टीम ने छापा मारा है। प्रखर गर्ग तब सुर्खियों में आए थे, जब हाईकोर्ट में अर्जी देकर कॉरिडोर निर्माण के लिए 510 करोड़ रुपये बांकेबिहारी भक्तों संग मिलकर इकट्ठा कराने की बात कही थी। आगरा के बिल्डर प्रखर गर्ग के यहां सुबह-सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा है। टीम के पहुंचने के साथ ही सभी की घर से आवाजाही रोक दी गई। इसके बाद टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमला नगर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरम में रहने वाले बिल्डर प्रखर गर्ग के घर पर बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा। ये टीम लखनऊ से जांच के लिए आई है। इसके साथ ही नोएडा और अन्य जगहों पर भी छापे की सूचना है।

ऐसे सुर्खियों में आए प्रखर

हाईकोर्ट में अर्जी देकर सुर्खियों में आए प्रखर ने कॉरिडोर निर्माण के लिए 510 करोड़ रुपये बांकेबिहारी भक्तों संग मिलकर इकट्ठा कराने की बात कही थी। एसएसपी मथुरा ने इस संबंध में आगरा पुलिस से प्रखर गर्ग के विरुद्ध दर्ज मुकदमों की जानकारी मांगी। जिसमें प्रखर गर्ग का आपराधिक इतिहास सामने आया। प्रखर गर्ग जेल भी जा चुका है। जमानत पर बाहर है। जिन लोगों के साथ रकम के लेनदेन में धोखाधड़ी हुई वह प्रखर गर्ग के घर से लेकर पुलिस थानों व अदालतों में चक्कर काट रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

बीटेक के छात्र सिद्धार्थ ने रोबोवार में जीता पहला पुरस्कार

शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में टेक्निकल काउंसिल...

एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज सिंह चौहान ने जताई नाराजगी, Air India ने माफी मांगी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम मंत्री और...

राष्ट्र निर्माण के लिये नागरिकों का विकास जरुरी

पीएम मोदी ले सोल लीडरशिप कान्क्लेव को संबोधित किया एजेंसी...